रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून के एक्टिव होते ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि जून के महीने में राज्य में कम बारिश हुई है. अब जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है. आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है, तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. मानसून एक्टिविटी बढ़ने का साथ छत्तीसगढ़ में लोगों को तपती गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक बिलासपुर, और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश का अनुमान है. आज 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जानें आज कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और पेंड्रा में भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के दुलदुला में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. वहीं रतनपुर में 80 मिलीमीटर, कोरबा में 60 मिलीमीटर , बेलतरा, शंकरगढ़ में 50 मिलीमीटर , लोरमी, लैलूंगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 4 जुलाई को बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली और कोरबा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं सबसे कम टेंपरेचर 21.2 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. बिलासपुर में दिन का तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह अंबिकापुर में दिन का तापमान 24.8 डिग्री, और राजनांदगांव में 31 डिग्री टेंपरेचर रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जुलाई तक राजधानी रायपुर में 180.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बुधवार को भी जिले में हल्के बादल छाए रहे. आज भी आईएमडी ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. जिले में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है