Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन: मुख्यमंत्री साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दिए दो-दो लाख...

जनदर्शन: मुख्यमंत्री साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दिए दो-दो लाख रुपए के चेक

37
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के श्रमिकों के मेधावी बच्चों को स्कूटी के लिए एक लाख रुपये और प्रोत्साहन के लिए एक लाख रूपये यानी कुल दो लाख रुपये के चेक बांटे हैं. गुरुवार को सीएम हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में बच्चों को चेक देकर सम्मानित किया गया है. सीएम से इतना बड़ा सम्मान पाकर बच्चे झूम उठे. उनके परिजनों की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं रहा.

सरकार की ये है योजना 

दरअसल प्रदेश के श्रमिक वर्ग के मेधावी बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ में नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना चलाई जा रही है. इसके तहत प्रदेश के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में  टॉप-10 सूची में है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

गुरुवार को सीएम हाउस में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के ऐसे 13 बच्चों को दो-दो लाख रुपये के चेक का वितरण किया.

इन मेधावी बच्चों को मिले चेक 

कक्षा 10वीं में गरियाबंद जिले की कुमारी होनिशा, महासमुंद जिले की डेनिसा, रायगढ़ जिले की कुमारी बबीता एवं उमा, सूरजपुर जिले से आयुष कुमार, जशपुर जिले से कुमारी मीना यादव, बलरामपुर जिले की कुमारी अंशिका, बालोद जिले से तोषण कुमार, राजनांदगांव जिले से कुमारी वंशिका, खोमेन्द्र, कुमारी पद्मनि, जिज्ञासा एवं कांकेर जिले से कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी वीदेका को स्कूटी और प्रोत्साहन के दो लाख रूपये का चेक मिला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here