Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: में डॉ रमन ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ, त्रिनेत्रम योजना...

राजनांदगांव: में डॉ रमन ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ, त्रिनेत्रम योजना के तहत लगाए जा 385 नए CCTV कैमरे…

107
0
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नए पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय और त्रिनेत्रम योजना के तहत सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। यह योजना कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग की महत्वाकांक्षी योजना थी। जिनकी पहल पर शहर के व्यापारियों और सामाज के विभिन्न वर्ग ने शहर को सुरक्षित करने और यातायात व्यवस्था सुदृढ करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की।

जन सहयोग से मिले करोड़ रूपए
त्रिनेम योजना के तहत बिना किसी शासकीय मद के केवल जन सहयोग से लगभग 1 करोड़ रूपए खर्च कर सीसीटीवी कैमरा और ३ चौक में टै्रफिक सिगनल लगे हुए थे । वर्तमान में कुल 10 टै्रफिक सिगनल हो गए हैं। लेकिन सुचारू यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से यह पर्याप्त नहीं था।

लगाए जाएंगे 385 नए सीसीटीवी कैमरे
शहर में नए 385 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । कैमरों की मदद से दुर्घटना, गुम इंसान, अपहरण, उठाईगिरी, चोरी, लूट, मॉब -लिंचिंग, हिंसा आदि मामलों में अपराधी की पहचान और गिरफतारी में पुलिस को सहयोग मिलेगा। यह आम जनता के लिए भी लाभकारी होगा।

संस्कारधानी के लोगों की सार्थक पहल
डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि त्रिनेत्रम योजना संस्कारधानी के लोगों की एक सार्थक पहल है। यहां की जनता ने हमेशा अच्छे कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। आपसी सामंजस्य से शहर की सुरक्षा के लिए योगदान किया गया है, जो सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here