Home Uncategorized एनएसयूआई ने हादसों पर लगाम लगाने गतिअवरोधक बनाने सौंपा ज्ञापन(अम्बागढ़ चौकी)

एनएसयूआई ने हादसों पर लगाम लगाने गतिअवरोधक बनाने सौंपा ज्ञापन(अम्बागढ़ चौकी)

121
0

अम्बागढ़ चौकी – राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के द्वारा लाल चक्रधर शाह कालेज के समीप तिराहे पर हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गतिअवरोधक निर्माण मांग को लेकर लोकनिर्माण अधिकारी (एसडीओ) अम्बागढ़ चौकी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ! लोकनिर्माण विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में मांगो को पूरा करने एक सप्ताह का समय दिया गया है साथ ही मांगे पूरी नही होने की स्थिति में राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है ! एनएसयूआई के जिला सचिव मनीष साहू एवं महेन्द्र कुम्भकार अध्यक्ष खुज्जी विधानसभा ने बताया कि एलसीएस कालेज व शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर के मध्य तिराहे पर दोपहिया,चारपहिया वाहनों का तेज गति से गुजरना होता है जिससे स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में दुर्घटना के शिकार होने का भय बना रहता है ! इन दो शिक्षण संस्थानो के अलावा कृषि महाविद्यालय,महर्षि कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थी भी इसी मार्ग से आवागमन करते है ! तिराहे पर अंधा मोड़ होने के चलते आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती है ! दो दिन पहले ही इस मोड़ पर बस और माजदा वाहन की आपस मे टक्कर हो गई थी जिसमे एक चालक बुरी तरह घायल हुआ था ! दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे ही दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने व छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई ने लोक निर्माण विभाग से तिराहे मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व बेरिगेट की व्यवस्था करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है ! ज्ञापन सौंपते समय पदाधिकारीयों के अलावा एनएसयूआई अम्बागढ़ चौकी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here