Home छत्तीसगढ़ जसवंत घावड़े दूसरी बार बने सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष…

जसवंत घावड़े दूसरी बार बने सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष…

100
0

राजनांदगाँव जिला की नवीन कार्यकारिणी चयनित
कल्लूबंजारी: 7 जुलाई को राजनांदगाँव जिला कंवर धर्मशाला रेवाडीह में रूढ़ीजन्य परम्परा पर आधारित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय आदिवासी नेता अरविंद नेताम के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई राजनांदगाँव के नवीन कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें जसवंत घावड़े को दूसरी बार जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया।

प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं चयन प्रभारी महेश रावटे, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदेश टीकम,प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामनारायण नेताम, जिला महासचिव दिनेश कुरेटी एवं जिला प्रवक्ता उदय नेताम के कुशल मार्गदर्शन व सफल संचालन तथा आदिवासी समाज प्रमुखों के गरिमामयी उपस्थिति में सर्व आदिवासी समाज का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ।

पूर्व में नंदकुमार गोंड़िया के द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों,समाज प्रमुखों एवं उपस्थित लोगों का पीला चांवल से स्वागत किया गया। कार्यकाल समाप्ति के आधार पर जिला महासचिव दिनेश कुरेटी ने पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। पश्चात पिछले कार्यकाल की समीक्षा की गयी।वक्ताओं ने समाज प्रमुखों के माध्यम से समस्त आदिवासी समाज के बीच में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया।

प्रस्तावक एवं समर्थक के माध्यम से जिलाअध्यक्ष के लिए चन्द्रशेखर उइके एवं जसवंत घावड़े दो व्यक्तियों का नाम आया था। लेकिन समाज प्रमुखों एवं वरिष्ठ जनों के द्वारा उपलब्धि भरे पिछले कार्यकाल एवं अनुभव के आधार पर आपसी समन्वय बनाकर जसवंत घावड़े को अध्यक्ष एवं चन्द्रशेखर उइके को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया जिसे उपस्थित लोगों ने अपना समर्थन देकर सर्वमान्य किया।

सर्वसम्मति से नवचयनित जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष जसवंत घावड़े,कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर उइके,उपाध्यक्षगण हरिराम पुजेरी,कमलेश पारधी,एवन कुमार आचले,जे.आर.ठाकुर ,गैंदलाल मंडावी,कोषाध्यक्ष रोमसिंह मंडलोई, महासचिव लेखराम चन्द्रवंशी,सचिव राहुल नेताम, मीडिया प्रभारी मनभावन उइके, महिला प्रभाग के अध्यक्ष हरिला मंडावी, कार्यकारी अध्यक्ष अंजना मिंज, युवा प्रभाग के अध्यक्ष नंदकुमार गोंड़िया एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार रावटे को चयनित किया गया। शेष पदाधिकारियों का मनोनयन सभी समाज प्रमुखों,महिला वर्ग एवं युवा वर्ग के सलाह व सहमति से आगामी बैठक में करने का निर्णय लिया गया।

उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों एवं समाज प्रमुखों ने नवनयनित पदाधिकारियों को नये जिम्मेदारी के लिए पुष्पमाला पहनाकर,पीला चांवल का टीका लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहने की अपेक्षा की। इस अवसर पर बिन्दु लाल चन्द्रवंशी,लेखराम मात्रा,ललिता कंवर,अनिल कुमार छेदैहा,पवन कुमार पंचारी,युवराज नेताम, महावीर उइके,छबिलाल चन्द्रवंशी,हेमंत कुमार सलामें,डेविड कुमार भुआर्य,आस्कर बाड़ा,प्रशांत कोड़ापे,डेरहू राम चन्द्रवंशी, धनसाय सलामें,ठाकुर राम चन्द्रवंशी, महावीर उइके, छत्रपाल चन्द्रवंशी, झाड़ूराम ठाकुर, भूपेन्द्र सोरी,नरेन्द्र मंडावी आदि सहित गोंड़ समाज, कंवर समाज, हल्बा समाज, कंडरा समाज,पारधी समाज एवं उरांव समाज के समाज प्रमुख एवं सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here