Home छत्तीसगढ़ प्रधानपाठक श्यामूलाल उसारे के सेवा निवृत्त होने पर दी गई बिदाई,उनके...

प्रधानपाठक श्यामूलाल उसारे के सेवा निवृत्त होने पर दी गई बिदाई,उनके सहज, सरल एवं मधुर व्यवहार तथा उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई…

107
0

प्रधानपाठक  श्यामूलाल उसारे के सेवा निवृत्त होने पर दी गई बिदाई
उनके सहज, सरल एवं मधुर व्यवहार तथा उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी जिले के अंतर्गत मानपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भर्रीटोला के प्रधानपाठक श्री श्यामूलाल उसारे अर्धवार्षिकी आयु पूरा करने के उपरांत विगत 30 जून को सेवा निवृत्त होने पर शाला परिवार एवं ग्राम वासियों के द्वारा भावभिनी बिदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, गणमान्यजनों एवं शाला परिवार के द्वारा उनके सहज, सरल व्यक्तित्व एवं मधुर व्यवहार तथा उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए  उसारे की सराहना की गई।

वक्ताओं एवं अतिथियों ने उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसारे अपने कार्यों के प्रति बहुत ही समर्पित, समय के प्रति पाबंद एवं अनुशासित शिक्षक रहे हैं। उन्होंने अपने पूरे शिक्षकीय जीवन के दौरान पूरी प्रतिबद्धता, निष्ठा एवं लगन से विद्यार्थियों की सेवा कर वनांचल क्षेत्र में शिक्षा की अलक जगाने में महती भूमिका निभाई है। इसके अलावा अपने सहज, सरल, निश्छल एवं मिलनसार तथा मृदुभाषी व्यक्तित्व के कारण पहली मुलाकात में सभी से अपनत्व एवं पारिवारीक संबंध बना लेते हैं।

इसी का परिणाम है कि श्री उसारे ने एक योग्य शिक्षक के रूप में ग्राम भर्रीटोला में अपनी लंबी सेवाएं दी है। उल्लेखनीय है कि श्री उसारे की प्रथम नियुक्ति 25 जुलाई 1983 को मानपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला डोड़के में सहायक शिक्षक के रूप में हुई थी। इस पद पर वे अपनी लंबी सेवा के उपरांत वर्ष 2007 में उच्च वर्ग के पद पर पदोन्नत होकर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भर्रीटोला में अपनी सेवाएं दी।

इसके उपरांत वे 02 फरवरी 2011 को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भर्रीटोला में ही प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत होकर अपने शिक्षकीय जीवन के अंतिम कार्यकाल 30 जुलाई 2024 इसी शाला में पदस्थ रहे। श्री उसारे के एक पुत्री एवं तीन पुत्र है। उनकी बड़ी पुत्री कुमारी दीपिका उप अभियंता के पद पर पर गृह निर्माण मण्डल जिला कांकेर में पदस्थ हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं तथा उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने श्री उसारे को अपने सफल शिक्षकीय कार्य के उपरांत सेवा निवृत्त होने पर उनके सुदीर्घ, यशस्वी, जीवन तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here