Home छत्तीसगढ़ जगदलपुर: मां-बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में लहूलुहान पड़े मिले...

जगदलपुर: मां-बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में लहूलुहान पड़े मिले शव…

45
0

जगदलपुर: के सबसे व्यस्तम मार्ग अनुपमा चौक इलाके में रहने वाले गुप्ता परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। एक घायल को उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अनुपमा चौक निवासी गायत्री गुप्ता 50 वर्षीय अपने बेटे नीलेश गुप्ता 32 वर्ष और नितेश गुप्ता 29 वर्ष के साथ रहती थी। बीते रात को अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे के दरवाजे से घुसकर मा-बेटे की हत्या दी। इनमें से एक घायल है।

एसपी पहुंचे थे घटनास्थल
इधर, सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। आज सुबह एसपी शलभ सिंहा भी मौके पर पहुंचे थे। घर के कमरे में खून बिखरा हुआ था और दो लाशे पड़ी थी। फिलहाल आरोपियों ने परिवार पर किस वजह से हमला किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले को कई एंगल से जोडक़र इसकी जांच कर रही है। इलाके में डबल मर्डर की घटना से आक्रोश है। वहीं, व्यापारियों ने भी आरोपियों की जल्द गिरफतारी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here