युवक पर जल्दबाजी में बनाए गए प्रकरण को लेकर विधायक ने पुलिस को आड़े हाथों लिया
सामाजिकगण व ग्रामीण विधायक श्रीमती बघेल के नेतृत्व में थाना पहुंचे, पुलिस को
गुमराह करने वाले प्रार्थी के विरूद्ध एफ आई आर की शर्तो पर मामला शांत हुआ
डोंगरगढ़ । समीपस्थ आयुर्वेदिक ग्राम बेलगांव में एक आदिवासी युवक की कथित रूप से पुलिस हिरासत और उसके बाद चारों ओर हुई बदनामी एवं गंभीर रूप से घायल होने के चलते हुई मौत के मामले को लेकर परिजन, ग्रामीणजन एवं सामाजिक गानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
विधायक श्रीमती बघेल द्वारा पीडि़त परिवार को पूर्ण रूप से सहयोग करने से सभी को न्याय मिलने की उमीद जगी है। इस मामले को लेकर मंगलवार को विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
उसके बाद उन्होंने आदिवासी समाज और मृतक के परिवारजनों के साथ डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले तथा डोंगरगढ़ के हिन्दूवादी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
थाना प्रभारी द्वारा गुमराह करने वाले प्रार्थी के विरुद्ध एफ आई आर करने का आश्वासन दिए जाने के पश्चात पीडि़त परिजन व सामाजिक गण शांत हुए। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि एक जुलाई की रात करीब 11 बजे मृतक टाकेचर कंवर गांव के शीतला मंदिर के प्रांगण में खड़ा था।
वहीं पर गाय बछड़ों का झुंड भी था। उसी समय मंदिर के पास कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और गलत फहमी में टाकेचर कंवर को गाली गलौज करते हुए दौड़ाने लगे। अपने बचाव में लडक़ा भागने लगा, तभी मंदिर के पीछे के घर में लगे टीन में लडक़े का घुटना कट गया, जिससे वह बुरी तरह से जमी हो गया।
घटना को लेकर दूसरे दिन हुई थी ग्रामसभा
घटना को लेकर दूसरे दिन सुबह होने पर गांव में शोरशराबा हो गया। गांव में ग्राम सभा हुई. जिसमें ग्राम प्रमुखों द्वारा जानकारी ली गई।
उसके बाद गांव प्रमुखों द्वारा शीतला मंदिर में पूजा पाठ कराने का फैसला सुनाकर मामले का निराकरण कर दिया गया था। उसके बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा गुह्रश्वत तरीके से डोंगरगढ़ के हिंदु समर्थकों को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई। फिर उन लोगों ने भी बिना जानकारी लिए डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
बिना जांच के पुलिस ने टाकेश्वर को किया गिरफ्तार – विधायक
विधायक श्रीमती बघेल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि, मामला या है, इसकी कोई पुता जानकारी किसी के पास नहीं थी। उस्स्के बाद भी पुलिस शिकायत होते ही तुरंत गांव पहुंची और टाकेश्वर कवर को गिरतार करके थाना ले गई। जमी हालत में लडक़े को दिन भर थाना में बिठाकर रखा गया। वहीं दूसरी ओर पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस जांच की बात कर दोहरा मापदंड पेश कर रही है।