“एक पेड़ माँ के नाम के तहत
कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण”
00जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया वन महोत्सव,
खैरागढ़ : जिले के वन परिक्षेत्र खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम बैयहाटोला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आज वन महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक मनाया गया।। इस दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैहाटोला परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर वन विभाग के अमला भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान का शुभारंम्भ किया है और देशवासियों के साथ दुनियाभर के लोंगो से आग्रह किया है,कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाये।। इसी तारतम्य में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव अंतर्गत जिले में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है, साथ ही प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण के महत्व तथा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने के लिए पौधरोपण जरूरी के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा में कहा की पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है।।सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें।। इस अवसर पर एसडीओ फॉरेस्ट मोना महेश्वरी, उप संचालक कृषि राज कुमार सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, प्रभारी उद्यानिकी अधिकारी रवीन्द्र मेहरा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक उपस्थित थे।।