बालोद। जिले में अवैध निर्माण को तोडऩे आक्रोशित महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकाल धक्का देकर सडक़ पर घसीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस मामले में पार्षद की शिकायत पर गुरुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
यह मामला गुरुर का है. बताया जा रहा कि अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने पर व्यापारी संघ की महिलाएं आक्रोशित हो गई. इस मामले को लेकर महिलाओं ने नगर के वार्ड नंबर 4 की पार्षद भाजपा नेत्री कुंती सिन्हा महिला पार्षद से विवाद किया, फिर पार्षद को घर से निकाला और जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद कुछ महिलाओं ने सडक़ पर ही पार्षद को घसीटने लगा. पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घरवालों ने पार्षद को छुड़वाया
पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जाते देख उनके परिजन घबरा गए। वह भी महिलाओं के साथ-साथ बाहर निकले। महिलाओं ने जब पार्षद कुंती सिंह को सडक़ पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और वापस घर लेकर गए। इस दौरान कुंती बेहोश थीं, जिन्हें परिजन ने पानी पिलाया, तब जाकर वह होश में आईं
जानिए क्यों उग्र हो गई महिलाएं ?
दरअसल, गुरुर नगर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 परिसरों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। परिसर से जुड़े लोग इस कार्रवाई से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सभी पार्षदों का दरवाजा खटखटाया और जो मिला उससे बदसलूकी की।
पार्षद के परिवार ने की कार्रवाई की मांग
पार्षद कुंती सिंह के पति ताम्रध्वज सिंह ने बताया कि यहां पर घटना के समय मैं नहीं था। इस घटना से हम काफी आहत हैं। ये ओछी राजनीति है, जिसका हम विरोध करते हैं। हम कानून के शरण में गए हैं। हमें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। पत्नी के साथ गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले में गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि पार्षद कुंती सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।