Home छत्तीसगढ़ जिला रजक समाज का सम्मान समारोह डोंगरगढ़ में हुआ संपन्न…

जिला रजक समाज का सम्मान समारोह डोंगरगढ़ में हुआ संपन्न…

41
0

 सम्मान समारोह में रजक समाज में दिखा एकजुता ।
 मुख्यमंत्री निज सहायक तुलसी कौशिक का हुआ सम्मान।
 कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और महिला उत्थान पर दिया गया जोर

राजनांदगांव। जिला रजक समाज द्वारा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में छीरपानी कार्यालय स्थित मंगल भवन में समाज के प्रतिष्ठित एवम् प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक सहित समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों का समाज द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का प्रारंभ इष्ट देव भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंटकर जिला रजक समाज द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसी कौशिक ने समाज के समस्त पदाधिकारियों सहित उपस्थित सामाजिक लोगो से परिचय प्राप्त करते हुए कहा की समाज में एकजुटता जरूरी है उन्होंने उच्च शिक्षा पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही साथ ही केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की संपूर्ण जानकारी लेकर लाभ लेने की बात कही। श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार बहुत सक्रियता से कार्य कर रही है महिला वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ धरातल में दिखाई दे रहा है। उन्होंने समाज के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में तुलसी कौशिक (रजक) मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता प्रभुनाथ बैठा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत, विशेष अतिथि विश्राम निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ ,संरक्षण घुरसाय रजक, सुरेश निर्मलकर प्रदेश सचिव ,संरक्षक महेश कर्ष , अरूण बैबा समाज सेवी भिलाई, आर के पोददार समाज सेवी भिलाई, भरत निर्मलकर जिला अध्यक्ष धमतरी चित्ररेखा निर्मलकर महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ इस सम्मान कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी डॉ. लेखराम निर्मलकर अध्यक्ष जिला रजक समाज राजनांदगांव, सचिव रोहित निर्मलकर, कोषाध्यक्ष योगेश निर्मलकर ,उपाध्यक्ष हेमसिंग निर्मलकर ,उपाध्यक्ष कैलाश सोनवानी, संरक्षक नंद रजक ,सहसचिव रोहित निर्मलकर , जिला मीडिया प्रभारी लोकेश रजक, सलाहकार रवि निर्मलकर, लक्ष्मी नाथ रजक एवं विभिन्न परिक्षेत्र के अध्यक्ष देवशरण निर्मलकर बैगा टोला, रेखालाल रजक, गोपी रजक राजनांदगांव, संतोष निर्मलकर ढाबा, घनश्याम रजक , खोरबाहरा कंवल निर्मलकर सरपंच मुसरा, कैलाश सोनवानी डोंगरगढ़, कृष्णा निर्मलकर एल बी नगर, दिलीप निर्मलकर गैदाटोला ,तुलसी निर्मलकर छुरिया, उमेन्द्र निर्मलकर भर्रीटोला देवनाथ, परस निर्मलकर , जंगलेशर , ज्योति सोनवानी अधिवक्ता डोंगरगढ़, किरण सोनवानी, धमतरी से जिला अध्यक्ष भरत निर्मलकर, अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाज के जिला मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here