Home छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनावों में NDA को झटका, 13 में से महज 2 सीटों...

विधानसभा उपचुनावों में NDA को झटका, 13 में से महज 2 सीटों पर मिली जीत…

41
0

नई दिल्ली: देशभर के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए हैं। उपचुनावों में इंडिया गठबंधन ने बड़ी बाजी मारी है, वहीं बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। 10 जुलाई को इन 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। इन सीटों पर विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्तियों के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।

किन सीटों पर हुआ मतदान?

इन सीटों में बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है, यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

 

कौन जीता, कौन हारा

क्रम विधानसभा सीट जीत हार
1. रुपौली (बिहार) शंकर सिंह (निर्दलीय) कलाधर मंडल (जेडीयू)
2. देहरा (हिमाचल प्रदेश) कमलेश ठाकुर (कांग्रेस) होशियार सिंह (BJP)
3. हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) आशीष शर्मा (BJP) पुष्पिन्दर वर्मा (कांग्रेस)
4. नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) हरदीप सिंह बावा (कांग्रेस) केएल ठाकुर (BJP)
5. अमरवाड़ा (मध्यप्रदेश) कमलेश शाह (BJP) धीरनशा इनवाती (कांग्रेस)
6. जालंधर पश्चिम (पंजाब) मोहिंदर भगत (AAP) सुरिंदर कौर (कांग्रेस)
7. विक्रावांडी (तमिलनाडु) अन्नियुर शिव (डीएमके) अन्बुमणि.एस (पीएमके)
8. बद्रीनाथ (उत्तराखंड) लखपत सिंह (कांग्रेस) राजेन्द्र भण्डारी (BJP)
9. मंगलोर (उत्तराखंड) काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (कांग्रेस) उबेर्दुर रहमान (बीएसपी)
10. रायगंज (पश्चिम बंगाल) कृष्णा कल्याणी (टीएमसी) मनस कुमार घोष (BJP)
11. रणघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल) मुकुट मणि अधिकारी (टीएमसी) मनोज कुमार (BJP)
12. बगदा (पश्चिम बंगाल) मधुपर्णा ठाकुर (टीएमसी) बिनय कुमार बिस्वास (BJP)
13. मानिकटोला (पश्चिम बंगाल) सुप्ति पांडे (टीएमसी) कल्याण चौबे (BJP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here