Home देश ‘मेरे दोस्त पर हमले से…’ PM मोदी ने ट्रंप पर फायरिंग को...

‘मेरे दोस्त पर हमले से…’ PM मोदी ने ट्रंप पर फायरिंग को लेकर जताई चिंता, बोले- लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं

22
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली में गोलियां चलाएं जाने की कड़ी निंदा की है. इस हमले में एक हमलावर और एक शख्स की मौत हो गई. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को एक चुनावी रैली में हमला किया गया. हमले में ट्रंप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनकी सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हमलावर को मार गिराया गया है. ‘यूएस सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध हमलावर ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं. जिसके बाद संघीय एजेंसी के कर्मियों ने ट्रंप को तत्काल वहां से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

ट्रंप (78) के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि ‘वह ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा केन्द्र में उनकी जांच जारी है.’ चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए इस हमले की सभी नेताओं ने निंदा की है. राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने इस हमले की निंदा की है. ‘सीक्रेट सर्विस’ के प्रवक्ता एंथनी गुगेइल्मी ने एक बयान में कहा कि ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया. संघीय एजेंसी ने तत्काल सुरक्षात्मक उपाय किए, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here