राजनांदगांव । खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमति छन्नी चन्दू साहू ने राज्य के भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि छुरिया लॉक के ग्राम आटरा निवासी जो की विगत दिनो जंगली सूअर की हमले का शिकार हो गए जिसे तत्काल छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया किंतु छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के घोर लापरवाही के कारण समय में इलाज नहीं हुआ जिस कारण हमले में घायल व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारी को अवगत कराया गया ,पश्चात पंचनामा कराई गई किंतु पीडि़त परिवार को अंतिम क्रियाकर्म के लिए जो राशि शासन से दी जाती है वह पीडि़त परिवार को अभी तक अप्राप्त है,
जंगली जानवरो के हमले से ग्रामीण जान गवा रहे है और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे है पीडि़त परिवार विभाग के अधिकारी से गुहार लगा रहे है पर विभाग जागने को तैयार नहीं विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यों में लेटलतीफी सरकार की उदासीनता को दर्शाता है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारी शासन के कंट्रोल में नहीं है द्य इस प्रकार की घटनाएं हमारी कांग्रेस सरकार में भी हुई चूंकि हमारी सजग कांग्रेश सरकार त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 घंटे के अंदर राशि मुहिया कराई गई थी ,श्रीमति साहू ने आगे कहा कि हमले मे शिकार हुए पीडि़त परिवार को शासन प्रशासन जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान करे अन्यथा कांग्रेश परिवार पीडि़त परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ी जायेगी।