राजनांदगांव । जबलपुर से रायपुर वंदे भारत एस की संभावना गुगल में दर्शित एक समाचार 9 जुलाई के अनुसार रेलवे शीघ्र ही जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत एसप्रेस का परिचालन करने जा रही है। इस प्रस्तावित ट्रेन का रुट स्पष्ट नहीं किया गया है, किंतु इसमें दूरी 512 कि, मीटर बताई गई है, इससे संभावना है कि ये वंदे भारत ट्रेन भी कटनी, बिलासपुर के रास्ते चलाई जाएगी, योंकि जबलपुर से रायपुर की दूरी लगभग 512 से 517 किलोमीटर के बीच है।
वर्तमान समय में बिलासपुर से 2 रोजाना एवं 2 साप्ताहिक एस ट्रेन (18234 नर्मदा एस,12853 अमरकंटक एस, 20828 हमसफर एस, 22910 पुरी वलसाड एस) की सुविधा मिल रही है, रायपुर से भी एक एस (अमरकंटक एस) की सुविधा रोजाना मिल रही है। ये विडंबना है कि जब भी नई ट्रेन का संचालन किया जाता है तो वो दुर्ग से या गोंदिया से किया जाता है, इससे दुर्ग और गोंदिया के बीच की जनता को रेल का लाभ नहीं मिल पाता है। आज भी राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और आमगांव क्षेत्र की जनता को जबलपुर जाने के लिए दुर्ग या गोंदिया स्टेशन जाना पड़ता है,
अत: उचित होगा कि प्रस्तावित वंदे भारत एसप्रेस को जबलपुर से रायपुर के बीच 1 वीआईए नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव एवं दुर्ग होकर चलाया जाए। जबलपुर से रायपुर 1वीआईए गोंदिया की दूरी लगभग 410 कि.मी. है, जो कि 1वीआईए कटनी, बिलासपुर की तुलना में लगभग 105 कि.मी. कम है। इस प्रस्तावित वंदे भारत एसप्रेस को जबलपुर से रायपुर 1 वीआईए नैनपुर, गोंदिया एवं दुर्ग होकर और इसका स्टॉपेज नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव एवं दुर्ग में देते हुए, चलाने के लिए आम नागरिक तथा राजनैतिक दलों को विशेष प्रयास करना चाहिए।