Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में 4 दिन पेयजल सप्लाई प्रभावित : मोहरा जल संयंत्र के...

राजनांदगांव में 4 दिन पेयजल सप्लाई प्रभावित : मोहरा जल संयंत्र के फिल्टर प्लांट में लेगेगा पीएलसी स्काडा सिस्टम…

64
0

राजनांदगांव। निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत स्थित जल संयंत्र गृह मोहरा के 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पीएलसी स्काडा सिस्टम लगाया जाना है। इसके कारण 27 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकी से 17 जुलाई से 20 जुलाई चार दिन तक शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। सुबह की सप्लाई विलंब से होगी। साथ ही इंदिरा नगर टंकी से 17 व 18 को शाम की सप्लाई नहीं होगी तथा 17 को सुबह समय में व 18 को सुबह विलंब से पेयजल सप्लाई होगी। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहर वासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने राजनांदगांव नगर निगम द्वारा मोहारा स्थित जल संयंत्र गृह के 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पीएलसी स्काडा सिस्टम लगाया जाना है।

इसके कारण 27 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों से 17 जुलाई को सुबह की पेयजल सप्लाई की जाएगी। शाम की पेयजल सप्लाई नहीं होगी। 18, 19 और 20 जुलाई को शाम की पेयजल सप्लाई नहीं होगी। सुबह की पेयजल सप्लाई विलंब से होगी।

सिंगदई मोहड टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टाका घर टंकी, नया आरसीसी टंकी, चिखली दिनदयाल नगर टंकी से दिनांक १७ जुलाई को सुबह की पेयजल सप्लाई नहीं होगी । १८ से २० जुलाई को शाम की पेयजल सप्लाई नहीं होगी और सुबह की पेयजल सप्लाई देरी से होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here