Home Uncategorized फिर रक्तरंजित हुआ मोहला हाइवे ,दो बाइक में टक्कर(अम्बागढ़ चौकी)

फिर रक्तरंजित हुआ मोहला हाइवे ,दो बाइक में टक्कर(अम्बागढ़ चौकी)

79
0

अम्बागढ़ चौकी – मोहला हाईवे रोड एक बार फिर खून से लाल हुआ ! आज शाम 5 से 6 बजे के मध्य मोहला रोड पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भराकर निकल रहे बाइक सवार को तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े ! टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए ! घायलों को अम्बागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया !

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शेख अहमद पिता शेख रहमान निवासी ग्राम सांगली उम्र 58 वर्ष मोटरसायकल क्रमांक CG 08AK 6205 सीडी डीलक्स में सवार अपने पुत्र शेख अरमान उम्र 22वर्ष के साथ पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलाकर निकला था इसी ,दौरान मोहला की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसायकल क्रमांक CG08AC2052 सीडी डीलक्स सवार कुमारसाय किरगे पिता कलीराम किरगे उम्र 40वर्ष निवासी केशाल डबरी ने जोरदार ठोकर मार दी ! इस दुर्घटना में शेख अहमद के सिर व पैर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य शेख अरमान व कुमारसाय को हल्की चोंटे आयी है ! पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे कुमारसाय किरगे के खिलाफ धारा 279,337,304 A के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here