Home छत्तीसगढ़ बर्फानी आश्रम में दो दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव 20 जुलाई से…

बर्फानी आश्रम में दो दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव 20 जुलाई से…

40
0

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना
दो दिनों तक होगा गुरू की महिमा का गुणगान व हनुमान चालिसा

राजनांदगांव। विश्व शांति एवं मानव सेवा के जनकल्याण के लिए समर्पित बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा देश के प्रसिद्ध संत श्री 1011 योगाधिराज ब्रहर्षि बर्फानी दादा जी की कृपा प्रेरणा आशीर्वाद से बर्फानी धाम में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 20 जुलाई शनिवार से आयोजित है। जिसमें बड़ी संया में गुरु परिवार के सदस्य व श्रद्धालु भक्तजनों पहुंचेंगे। संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी गर्भगृह में विराजमान काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ की स्थापना गुरुदेव बर्फानी दादा के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से की गई थी।

जिसमें तीन लोकों में मां पाताल भैरवी, मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, आदिदेव महादेव के साथ ही द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की गई थी। इसके अलावा अंचल में सबसे बडे विशाल स्फटिक एवं पारद शिवलिंग को विराजित किया गया है। संस्था द्वारा अपने परमपूज्य गुरुदेव श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रहर्षि बर्फानी दादा के चरण पूजन व गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत आषाढ़ शुल पक्ष चौदस 20 जुलाई शनिवार को संध्या 4 बजे से महिला मंडलियों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही लोक कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

वहीं 21 जुलाई रविवार आषाढ़ शुल पक्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: 8 बजे से श्री गुरुदेव की पालकी व शोभायात्रा आश्रम परिसर में भ्रमण करने के पश्चात श्री बर्फानी दादा का गुरु परिवार के सदस्यों व भक्तों के द्वारा पंचामृत, गंगाजल, दुग्धाभिषेक व शुद्ध जल से अभिषेक कर श्रृंगार आदि कर पूजन व महाआरती उतारी जाएगी।

तत्पश्चात प्रात: 10 संगीतमय भजन व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही गुरुमहिमा का गुणगान किया जाएगा। संस्था द्वारा इस दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों को जिमेदारी सौंपी गई है। तैयारियों को अंतिम रूप देने में संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, गुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, आलोक जोशी, सूरज जोशी, कुलबीर छाबड़ा, आलोक बिंदल, योगेन्द्र पांडे, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल एवं अन्य सदस्यगण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here