Home मनोरंजन खुलासा- दबंग 3 में कौन सा एक्टर होगा चौकाने वाला किरदार- अरबाज...

खुलासा- दबंग 3 में कौन सा एक्टर होगा चौकाने वाला किरदार- अरबाज खान ने खोला राज

82
0

अरबाज खान ने फिल्म दबंग 3 को प्रोड्यूस किया था और फिल्म ने काफी धमाकेदार काम किया था। इसके बाद इस फिल्म ने एक फ्रेंचाइजी का रूप ले लिया जिसका नतीजा ये निकला की अब फिल्म दबंग 3 की शूटिंग चल रही है। बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म में इस बार काफी बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि फिल्म के विलेन के रूप में फिर से एक बार एक नया नाम जुड़ गया है। गौरतलब है कि इस बार फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नजर आने वाले हैं।

किच्चा सुदीप फिल्म की कहानी को लेकर जब अरबाज खान से पूछा गया कि इस फिल्म में सरप्राइज एलीमेंट क्या होने वाला है तो उन्होने किच्चा सुदीप का नाम लिया है।

किरदार के बारे में कुछ नहीं बताया हालांकि उन्होने किच्चा सुदीप के किरदार के बारे में तो कुछ नहीं बताया लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो काफी चौकाने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान फिर से चुलबुल पांडे बनकर लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।

पहले रहे है ये विलेन फिल्म दबंग की बात करें तो उसमें निगेटिव रोल में सोनू सूद और दबंग 2 में प्रकाश राज नजर आए थे। दोनो ने ही धमाकेदार काम किया था।

विनोद खन्ना को मिस करेंगें गौरतलब है कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान का किरदार भी शानदार होने वाला है। इस फिल्म में विनोद खन्ना की जगह दूसरा कलाकार नजर आने वाला है। बता दें कि विनोद खन्ना का किरदार इस फिल्म में प्रमोद खन्ना निभाने वाले हैं क्योंकि प्रमोद खन्ना काफी हद तक उनके जैसे दिखते हैं इसलिए उन्हें इस किरदार के लिए चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here