Home छत्तीसगढ़ तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण…

तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण…

56
0

राजनांदगाँव:- तहसील कार्यालय  में बीते दिनों तहसीलदार  मनीष वर्मा व नायाब तहसीलदार  रमेश कुमार नागवंशी ने किया वृक्षारोपण इस अवसर पर तहसीलदार वर्मा जी ने कहा कि वृक्षो की कटाई से जो गर्मी का कोलाहल हुआ है,

व वर्षा में कमी आ रही है वह बहुत ही गंभीर स्थिति की ओर हमे ले जा रही है। इसी तरह वृक्षो की कमी होती रही तो वो दिन दूर नही की देश मे पानी का संकट गहरा जाएगा और आने वाले समय मे लोग पानी के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।

इसलिए वह अपने भविष्य के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना व उसे सहेज कर बड़ा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। यदि हर व्यक्ति अपनी उम्र में एक पेड़ भी लगाकर उसे सहेज कर बड़ा करता है तो वह अपने आने वाले पीढ़ी के लिए भी जल व गर्मी के संकट को रोकने में मदद करता है।इस कार्यकम में भावेश बुद्धदेव(संचालक ई स्टाम्प केंद्र),छबि श्याम देवांगन (अर्जीनिवेश) मनीष वर्मा (अर्जीनिवेश) गुलशन मंडले,तिस्मिता मेश्राम,त्रिगुण सादानी आदि जन समुदाय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here