Home छत्तीसगढ़ मूसलाधार बारिश से बाढ़ में फंसे भारतमाला परियोजना के 10 मजदूर ,...

मूसलाधार बारिश से बाढ़ में फंसे भारतमाला परियोजना के 10 मजदूर , एसडीआरएफ की टीम ने बचाया…

64
0

राजनंदगांव । मोंगरा बैराज से एक दिन पहले छोड़े गए पानी और जिले में अच्छी बारिश से रविवार को शिवनाथ नदी उफान पर पहुंच गई। इसके चलते थनौद के पास भारतमाला प्रोजेट की सडक़ निर्माण में काम कर रहे दस मजदूर फंस गए।

इसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट के सहारे रेस्यू कर मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला। मजदूर थनौद के पास पुल निर्माण का काम कर रहे थे। पानी से घिरने पर निर्माणाधीन पुल के उपर चढ़ गए थे।

इधर उफान के चलते महमरा एनिकट से करीब 6 फीट उपर पानी बह रहा है। जिससे नालों में उलट की स्थिति बन गई। मोंगरा से रविवार को भी 12 हजार यूसेक पानी छोडऩा जारी रहा। इसके अलावा जिले में भी रविवार को अच्छी बारिश हुई। इससे सोमवार को भी महमरा एनीकट के ऊपर पानी रहने की संभावना है।

शुक्रवार की रात पड़ोसी जिले राजनांदगाव और इसके ऊपरी इलाकों में अच्छी बारिश के चलते मोंगरा बैराज में तेजी से जलभराव शुरू हो गया। इसके चलते शनिवार को दोपहर में मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में पानी छोडऩा पड़ा। 2 हजार यूसेक से शुरू कर शनिवार की शाम तक 36 हजार यूसेक पानी का छोडऩा पड़ा। एनिकटों से आवाजाही बंद मोंगरा से छोड़ा गया पानी रविवार की सुबह जिले में पहुंचा। इसके अलावा जिले में भी शनिवार की रात तेज बारिश हुई। इससे शिवनाथ उफान की स्थिति में पहुंच गई। सुबह 10 बजे तक महमरा एनीकट के ऊपर 6 फीट पानी चढ़ गया। वहीं रविवार को भी सुबह से मोंगरा से 12 हजार यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

वहीं स्थानीय नालों से पानी का आवक होने की वजह से शाम तक जलस्तर यथावत बना रहा। सोमवार को भी महमरा के ऊपर पानी का बहाव बने रहने की संभावना है। नदी के सभी एनिकट डूब गए हैं। आवाजाही बंद हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here