Home छत्तीसगढ़ विधानसभा भ्रमण पर आए सेमहरा सड़क दुर्घटना से प्रभावित बच्चों ने स्पीकर...

विधानसभा भ्रमण पर आए सेमहरा सड़क दुर्घटना से प्रभावित बच्चों ने स्पीकर डॉ रमन सिंह से की मुलाकात

63
0

विधायिका के संचालन के प्रति बच्चों की जागरूकता और जिज्ञासा सराहनीय है। : डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष

रायपुर  : आज सेमहरा (बाहपानी) दुर्घटना में सेमहरा (बाहपानी) की दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के कुल 11 बच्चे, जिसमें अंजली धुर्वे (17), सुषमा धुर्वे (15), जयसूर्या धुर्वे (13), कुसुम श्याम (17), प्रमेष श्याम (19), इंद्रानी धुर्वे (17), सूरज मरावी (13), संगीता मरावी (16), गंगोत्री मरावी (19), लोचन मरावी (14), मनीषा धुर्वे (19) ने सदन में चल रही कार्यवाही भी देखी और विधानसभा परिसर का भ्रमण किया।

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों का पिकअप वाहन 20 मई को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें दिवंगत हुए लोगों के बच्चों ने आज विधानसभा पहुंचकर परिसर का भ्रमण किया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के कक्ष में उनसे मुलाकात की। जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बच्चों की विधायिका के प्रति जागरूकता की सराहना कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। इस दौरान छःग शासन के कैबिनेट मंत्री  रामविचार नेताम जी और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here