Home Uncategorized जिले की मांग को लेकर पूर्णरूप से बंद रहा नगर व ब्लाक(अम्बागढ़...

जिले की मांग को लेकर पूर्णरूप से बंद रहा नगर व ब्लाक(अम्बागढ़ चौकी)

57
0

अम्बागढ़ चौकी (अबतक समाचार वेबडेस्क)- अम्बागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय अम्बागढ़ चौकी के अलावा ब्लाक के छोटे कस्बे कौड़िकसा,बाँधाबाजार , चिल्हाटी ,कोरचाटोला ,आमाटोला पूर्णरूप से बंद रहा ! जिला बनाने की मांग को लेकर पूरे क्षेत्रवासी एकजुट नजर आए ! ब्लाक बन्द को सफल बनाने के लिए जिला निर्माण संघर्ष समिति के प्रमुख अनिल मानिकपुरी,मोहन पटेल, दिनेश ताम्रकार की अगुवाई में नगर के प्रमुख जन तीन भर सक्रिय रहे !

एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन

अम्बागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक श्रीमती छन्नी साहू व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में जिला संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में दोपहर तीन बजे अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here