Home देश बैंकों पर बुलिश नहीं रहे बड़ी पूंजी वाले विदेशी निवेशक, सस्ते में...

बैंकों पर बुलिश नहीं रहे बड़ी पूंजी वाले विदेशी निवेशक, सस्ते में लगा दी सेल, 700 अंक टूटा बैंक निफ्टी

71
0

बजट के बाद कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं. दोपहर के करीब, निफ्टी 140 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,315 पर था. इस बीच, बैंक निफ्टी (BN) को एक बड़ा झटका लगा है, जो वीकली एक्सपायरी पर 800 अंक से ज्यादा फिसलकर 50,900 पर आ गया है.

एक्सपर्ट्स संकेत दे रहे हैं कि निफ्टी के लिए 24,350-24,330 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करता है. अगर इंडेक्स 24,330 के लेवल से नीचे फिसल जाता है, तो अगला सपोर्ट 24,230-24,210 के जोन में रखा जाता है.

FII की बिकवाली
बजट ऐलानों के बाद इंडेक्स में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी एफआईआई (FII) की बिकवाली के कारण लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 77 फीसदी से घटकर 73.6 फीसदी हो गया. एफआईआई ने 54,771 इंडेक्स फ्यूचर्स बेचे. स्टॉक फ्यूचर्स में एफआईआई ने 79,114 कॉन्ट्रैक्ट बेचे, जबकि ऑप्शंस में एफआईआई ने 159,335 कॉल कॉन्ट्रैक्ट और 63,173 पुट ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट बेचे.

कल की बजट घोषणा के बाद इंडिया VIX तेजी से गिरकर 12.50 फीसदी पर आ गया. ऑप्शंस डेटा 24,650 से 24,850 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग दिखाता है. जेएम फाइनेंशियल में टेक्निकल रिसर्च के वीपी तेजस शाह के मुताबिक, “शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज प्राइस एक्शन के ठीक नीचे है और किसी भी गिरावट पर इंडेक्स का सपोर्ट करना जारी रखना चाहिए. निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 24,350 और 24,200 के स्तर पर देखा जा रहा है. उच्च स्तर पर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24,600 के लेवल पर है और अगला रेजिस्टेंस जोन 24,800-24,850 के लेवल पर है.”

एसबीआई सिक्योरिटीज के डीवीपी और टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि 24,350-24,330 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा. अगर इंडेक्स 24,330 से नीचे फिसल जाता है, तो अगला सपोर्ट 24,230-24,210 के जोन में रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here