Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़: NGO संचालक कलादास डहरिया के घर एनआईए की छापेमारी:...

ब्रेकिंग न्यूज़: NGO संचालक कलादास डहरिया के घर एनआईए की छापेमारी: फंडिंग से जुड़ा है मामला…

67
0
 दुर्ग:छग मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कलादास डहरिया से पूछताछ करने एनआईए की टीम आज भिलाई पहुंची। जामुल लेबर कैम्प स्थित कलादास डहरिया के घर एनआईए को टीम पहुंची सीआईएएफ जवान और जामुल पुलिस की टीम भी घर के बाहर तैनात रही। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के शक जताया जा रहा है। लेकिन एनआईए की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
एनआईए की टीम कलादास की बेटी का लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त अपने साथ ले गई है। कलादास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं। यह एनजीओ किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग मिलती है। एनआईए की टीम आज सुबह 5.30 बजे 4-5 गाड़ियों में कलादास डहरिया के घर पहुंचकर छापामारी कार्यवाही की गई।

कार्रवाई को लेकर कलादास डहरिया ने बताया है कि एनआईए ने उनसे नक्सली संपर्क को लेकर सवाल-जवाब किए हैंऔर मेरे मोबाइल में कई लोगों के पास मेरा मोबाइल नंबर हैं। ऐसे में ये नक्सलियों से सांठगांठ की शंका गलत है। हमारे द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ मजदूर और किसानों के हित के लड़ाई लड़ते हैं। जिससे सरकार को बर्दाश्त नहीं और हमारी आवाजों को दबाने का काम किया जा रहा है। वहीं कलादास डहरिया को एक अगस्त को पुछताछ के लिए रांची झारखंड दफ्तर पर उपस्थित होने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here