Home देश दिल्ली शराब नीति: सीबीआई ने केजरीवाल के  खिलाफ  कोर्ट में चार्जशीट  की...

दिल्ली शराब नीति: सीबीआई ने केजरीवाल के  खिलाफ  कोर्ट में चार्जशीट  की दाखिल… 

49
0

दिल्ली शराब नीति घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के बाद सीबीआई ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसी मामले में सीएम केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला के जुड़े मामले में 26 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट से गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था। बता दें कि ईडी की ओर से दाखिल किए गए मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है लेकिन सीबीआई के मामले में वह जेल में बंद हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि हमारे पास इस मामले में पैसे का पूरा ट्रेल मौजूद है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि साउथ ग्रुप के कहने पर ही पूरी पॉलिसी में बदलाव किया गया था।

 

आम आदमी पार्टी ने बताया साजिश का शिकार
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल को साजिश का शिकार बताया है। पार्टी ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘राजनीतिक कैदी’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जेल में उनका शुगर लेवल भी लगातार नीचे जा रहा है। बता दें कि दिल्ली से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी मामले में पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर भी कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here