Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव सडड़ दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत…

राजनांदगांव सडड़ दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत…

184
0

राजनांदगांव। आज प्रात: शहर के मोहारा रोड में मंगलवार की सुबह सडक़ दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण एक्सीडेंट न हो इसलिए डिवाईडर से लगाकर रस्सी बांध दी गई थी। उक्त रस्सी में नाहंदा, खुरसुली की ओर से आ रहा तेज रफ्तार बाईक सवार उलझ कर गंभीर रूप से दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की रस्सी से उलझ कर बाईक सवार का वाहन अलग फेका गया और उसके जिससे सडक़ पर जा गिरने से सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। घटना स्थल पर खून फैल गया था।

उस घटना के संदर्भ में दुकान संचालक का कहना है दुर्घटना ना हो इसी लिए बांधी गई रस्सी से उलझने से उक्त दुर्घटना हुई। वस्तुत: उक्त तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक में बंधी रस्सी को देख नहीं पाया और अचानक यह दुर्घटना घट गई। बताया जा रहा है उक्त रस्सी 2 घंटे पहले श्री राम टाईलस एवं ग्रेनाईट दुकानदार ने बांधी थी क्योंकि टाईलस आयी थी उसे उतारने के लिए रोड पर बांधी रस्सी 1 घंटे तक आने जाने वाले देख कर वापिस हुए वहीं चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक में काम करने वाले व्यक्ति कैलाश जो ग्राम नाहंदा -खुरसुली का रहने वाला है वह सुबह 10 बजे अपनी मोटर सायकल से आ रहा था रोड पर बंधी रस्सी देख नहीं पाया और रस्सी से जाकर टकरा गया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाईक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । श्री राम टाईल्स के संचालक को बसंतपुर थाने में लाया गया है वही उक्त दर्दनाक घटना के मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया । फिलहाल घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here