- कभी प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ न होना
- पहली प्रेग्नेंसी 30 की उम्र के बाद होना
- हॉर्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी
- तनाव-ग्रस्त जीवन
- गर्भनिरोधक गोलियां
- तंबाकू और अल्कोहल का अधिक सेवन
- पारिवारिक इतिहास
रायपुर : महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खौफ बढ़ता चला जा रहा हैं। ब्रेस्ट कैंसर भारत की महिलाओं के लिए एक अहम समस्या बन गया है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ से चौकानें वाले आकंडे सामने आए हैं। इन आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 10 सैलून में ब्रैस्ट कैंसर से 26.43% बढ़ गई है यानी 15 हजार 325 महिलाओं की मौत हुई है।
इतना ही नहीं ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिससे हर दिन प्रदेश में 4 महिलाओं की जान ब्रैस्ट कैंसर से जा रही है।
30 प्रतिशत महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर
पिछले कुछ सालों में लगभग हर साल 30 प्रतिशत महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती हैं। ऐसे में उन्हें इसके बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी हैं। लेकिन, क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैं कि आखिर क्यों शहरी महिलाओं में ग्रामीण महिलाओं से ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर का खतरा देखा गया है।
आखिर क्यों ग्रामीण महिलाएं ज्यादा हेल्दी रहती हैं और एक अच्छी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देती हैं। आइये जानते हैं शहरी महिलाओं में अधिकतम ब्रेस्ट कैंसर के कारण!
छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ रहा है आंकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लोगों की लाइफस्टाइल बदल रही है. इसके कई कारण हैं जैसे देर से शादियां करना, ब्रैस्ट फीडिंग न करना। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि प्रदेश में महिलाओं को परेशानी होती है तो वे इगनोर कर देती हैं. इसके अलावा इलाज का खर्चा ज्यादा होने के कारण महिलाएं लापरवाही करते हैं.
क्योंकि माहिलाओं की निर्भरता पुरुषों पर ज्यादा है. जिससे वे ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता नहीं ले पाती है. इसके अलावा कई महिलाएं ब्रा के गलत साइज़ और फैब्रिक के कारण कैंसर होने की बात कहते हैं. डॉक्टरों का माना है कि आपको रात के वक्त ब्रा नहीं पहनना चाहिए. इसके लावा पैडेड ब्रा वियर करने को इगनोर करें, अपने ब्रैस्ट साइज़ से छोटी ब्रा पहनने से खतरा बढ़ सकता है.
क्या हैं शहरी महिलाओं के पीड़ित होने का कारण
ये चीज देखी गई है कि अधिकतर शहर में रहने वाली महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से पीड़ित होती हैं। आप चाहे हिना खान को देखे या सोनाली बेंद्रे को, ये हमें सोचने पर मजबूर करता है की आखिर शहर की महिलाओं में इतने घातक बीमारी के आम होने के कारण क्या है!
लाइफस्टाइल
अगर एक्ट्रेसेज की बात करें तो इसका सबसे बड़ा कारण उनकी अनुचित जीवनशैली हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सोने, उठने, खाने और पीने का समय नियंत्रित होता है जिसके कारण वे खुद को स्वस्थ बनाएं रखती हैं। इसके साथ ही उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल, बैलेंस्ड डाइट और उचित जीवन शैली उन्हें हेल्दी जीवन जीने में मदद करती हैं।
दूसरी तरफ एक्ट्रेसेज की जीवन शैली को देखा जाए तो पार्टी कल्चर, अल्कोहल का उपयोग, एक्सरसाइज की कमी और खासकर के ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट इसका सबसे बड़ा कारण हैं। इसके साथ अधिक स्ट्रेस,गलत आदतें, और खराब डाइट शामिल होते हैं जो ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ावा देते हैं।
रिप्रोडक्टिव पैटर्न्स
शहरी क्षेत्रों में महिलाएं अक्सर कई कारणों से चाइल्ड बर्थ में देरी करती हैं जो ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा देता हैं। बड़े शहरों में अक्सर देखा गया हैं की अच्छे करियर और काम की तलश में महिलाएं अपनी हेल्थ को नजरअंदाज करती हैं।
अबाधित प्रसव – यह क्या है और इसका लक्ष्य क्यों रखा जाए?
हालांकि ये बात साइंटिफिक तौर पर सिद्ध की गई है की 30 साल की उम्र तक हेल्दी चाइल्ड बर्थ होता है और इस उम्र के बाद कई परेहनियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ब्रेस्ट कैंसर उन घातक परेशानियों में से एक हैं।
साथ ही ये भी माना जाता है की सही ढंग से ब्रेस्टफीडिंग नहीं करवाने से भी इसका खतरा बढ़ सकता है।
हेल्थ केयर
शहर में सभी प्रकार के इलाज होने के बावजूद भी महिलाएं इससे पीड़ित होती हैं। इसे पहचानना कठिन है क्यों की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग आमतौर पर केवल 40 वर्ष के बाद करायी जाती है जिससे इसे पहचानने में देरी हो सकती हैं।
लोब्युलर ब्रेस्ट कैंसर: लक्षण, उपचार और रोग का निदान
इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता की बॉलीवुड सेलेब्स के ठीक होने का सबसे बड़ा कारण महंगे इलाज और केयर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता या किसी कारण इसका खर्च नहीं उठा पाते, वहां कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या शहर से आधी हैं।
वातावरण
वातावरण में मौजूद कुछ केमिकल, रेडिएशन और पॉल्युशन कैंसर के मुख्य कारण हो सकते हैं। इनमे इंडस्ट्री से निकलने वाले केमिकल्स, जैसे कि बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और डाइऑक्साइन, हाई टेम्परेचर या रेडिएशन के अवशेष जैसे आयोनाइजिंग रेडिएशन , ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकते हैं।