Home छत्तीसगढ़ हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से महक रहा मुख्यमंत्री निवास, खास...

हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से महक रहा मुख्यमंत्री निवास, खास तौर पर ठेठरी, खुरमी, पीडिया, गुलगुला भजिया, चीला जैसे पकवान बनाए…

49
0

रायपुर। हरेली त्योहार पर मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ व्यंजनों से महक रहा है. आगन्तुकों के त्योहार में स्वागत के लिए खास तौर पर ठेठरी, खुरमी, पीडिया, गुलगुला भजिया, चीला जैसे पकवान बनाए गए हैं.

हरेली तिहार मनाने मुख्यमंत्री निवास में सज गए बैल, पिट्ठूल-भौरा का रहेगा आकर्षण, CM साय और मंत्री चढे़ंगे गेड़ी - Hareli Tihar 2024 today festival to be celebrated ...

हरेली तिहार का आरंभ सावन महीने की अमावस्या से होता है. यह त्योहार मानसून के मौसम के आगमन का प्रतीक है, जो खेती के लिए सबसे अनुकूल समय माना जाता है. हरेली त्योहार का संबंध कृषि से है. इस दिन खेतों में बोनी पूर्ण होने के बाद अच्छी फसल की आस में कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है.

हरेली की खुशियां बिखरेंगी मुख्यमंत्री निवास में, आयोजन की तैयारी का उत्साह जोरशोर से | The happiness of Hareli will spread in the Chief Minister's residence, the enthusiasm for ...CG Hareli Tihar 2024: छत्तीसगढ़ में कल हरेली तिहार

हरेली त्योहार में स्वच्छता का भी महत्व है. गांवों में विशेष सफाई और सजावट की जाती है. घरों के आंगनों और खेतों में नीम के पत्तों, आम की पत्तियों और गोबर से अल्पना बनाई जाती है, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ में हरेली का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है.
हरेली तिहार मनाने सज गया मुख्यमंत्री निवास, रहचुली झूला, गेड़ी और साजसज्जा  वाली बैलगाड़ियों से दिख रही रौनक
गांव में बच्चे त्योहारों को आनंद गेड़ी चढ़कर लेते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक गेड़ी दौड़ में शामिल होते हैं. इस दिन खेती-किसानी में सहयोग देने वाले पशुओं विशेष रूप से गाय, बैल की पूजा की भी पूजा की जाती है. घरों में इस दिन छत्तीसगढ़ी पकवान बनाए जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here