Home छत्तीसगढ़ हरेली तिहार पर साय सरकार की सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई...

हरेली तिहार पर साय सरकार की सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई नियुक्ति…

48
0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर हरेली तिहार के दिन राज्य को बड़ी सौगात मिली है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर 535 चिकित्सा अधिकारियों का पदस्थापना आदेश जारी हुआ है. चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवा बेहतर होने के साथ दूरस्थ क्षेत्रों में त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा मिलेगी.

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् नियुक्त अधिकारियों को पदस्थापना स्थल पर ही मुख्यालय बनाकर निवास करना होगा, किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानों से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. संबंधित अनुबंधित छात्र चिकित्सक द्वारा पदस्थापना स्थल पर दो वर्ष की संविदा सेवा अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना होगा.

संबंधित अनुबंधित छात्र चिकित्सक द्वारा आदेश के पालन में निर्धारित समय सीमा में पदांकित स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने अथवा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत दो वर्ष का सेवा-काल पूर्ण नहीं करने या कार्य से अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने की स्थिति में अनुबंधित छात्र द्वारा निष्पादित अनुबंध की राशि की वसूली भू-राजस्व की बकाया राशि की भाँति वसूली योग्य होगी. इसके साथ ही मेडिकल कौंसिल से एमबीबीएस (चिकित्सा स्नातक) एवं पीजी (चिकित्सा स्नातकोत्तर) की पंजीयन रद्द करने की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here