बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते देखकर भारत सरकार ने बंग्लादेश को जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व में बंद कर दिया था. ये सभी ट्रेनें 6 अगस्त कैंसिल हैं, लेकिन हालातों को देखते हुए आगे भी कैंसिल रहने की संभावना है. वहीं, पैसेंजर और गुड्स ट्रेनों के कुछ रेक बंग्लादेश रोके गए हैं, वहीं भारत में भी भरे हुए वैगन रोक लिए गए हैं.
भारतीय रेलवे के अनुसार 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) का 19 जुलाई से संचालन बंद है. ये ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही थी.
. 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे-बांग्लादेश के स्वामित्व में 19 जुलाई से संचालन बंद है.
. 13129/13130 (कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) 19 जुलाई से रद्द है.
13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) 21 जुलाई से रद्द है, वर्तमान में ट्रेन का रेक बांग्लादेश में है, इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.
ट्रेनों के संचालन का था शेड्यूल
• 13109/13110 कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता से – मंगलवार और शुक्रवार तथा ढाका से – बुधवार और शनिवार को.
• 13107/13108 ढाका-कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता से – शनिवार, सोमवार, बुधवार तथा ढाका से – शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को.
• 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस, कोलकाता से – गुरुवार और रविवार तथा खुलना से – गुरुवार और रविवार को.
माल ढुलाई परिचालन पर एक नजर
मौजूदा समय बांग्लादेश में वैगनों की 168 लोडेड वैगन और 187 खाली वैगन हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए 8 लोडेड रेक भारत में रोके गए हैं.