Home छत्तीसगढ़ 600mm राइजिंग मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर में आज शाम...

600mm राइजिंग मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर में आज शाम और कल सुबह पानी की सप्लाई बाधित रहेगी …

80
0

राजनांदगांव : नगर पालिका निगम  नल घर प्लांट के सामने 600 mm राइजिंग मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका मरम्मत कार्य कराया जा रहा है मरम्मत कार्य कराये जाने के कारण 17 एम.एल.डी. प्लांट से भरे जाने वाले उच्च स्तरीय जलागार (इंदिरा नगर (हाॅस्पिटल परिसर), आर.के. नगर., यातायात नगर टंकी पेण्ड्री, तुलसीपुर, सिविल लाईन, नवागांव) नहीं भर पायेगा। ऐसी स्थिति में आज दिनांक 09.08.2024 दिन शुक्रवार को शाम की एवं दिनांक 10.08.2024 को सुबह की सप्लाई बाधित रहेगी।

प्रभावित वार्डः- बसंतपुर, क्लब चैक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल, भोईपारा, हास्पिटल कालोनी, शिवनगर, आर.के. नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार, गायत्री, कालोनी, जल तरंग, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शिवाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी सिद्धी कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मीनगर, जीवन कालोनी ए, गांधीनगर, आशानगर, रेवाडीह, पेण्ड्री, ईस्काॅन विहार, जीवन आवास, अटल विहार काॅलोनी, मेडिकल काॅलेज, ममता नगर, वर्धमान नगर, पूनम कालोनी, 18 एकड़, लेबर कालोनी, तुलसीपुर, सिविल लाईन, लालबाग, नवागांव, बापूटोला, बिड़ी श्रमिक कालोनी, मोतीपुर, नया ढ़ावा, रामनगर आधा क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here