Home देश क्‍यों एक-दूसरे की सौतन हैं महंगाई और सस्‍ता कर्ज, 9 बार से...

क्‍यों एक-दूसरे की सौतन हैं महंगाई और सस्‍ता कर्ज, 9 बार से बांध रखा है गवर्नर का हाथ, आम आदमी भी निराश

43
0

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) जब गुरुवार को एमपीसी बैठक के बाद अपने फैसले सुनाने मीडिया से रूबरू हुए तो आम आदमी की आशा भरी निगाहें उन पर टिकी हुई थीं. लेकिन, जैसा कि पिछली 8 बार की बैठक में हो रहा था कि रेपो रेट स्थिर रही, वही हालात इस बार रहे. गवर्नर ने एक बार फिर महंगाई की मजबूरी में ब्‍याज दर न घटा पाने का दुख जताया. ऐसे में आम आदमी के जेहन में सवाल उठता है कि आखिर महंगाई और ब्‍याज में ऐसा कौन सा सौतन वाला रिश्‍ता है, जो दोनों एक दूसरे को आगे नहीं बढ़ने देते.

गवर्नर ने खासा जोर देकर यह बात कही कि हम नीतिगत फैसले करते समय महंगाई दर को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. आरबीआई ने अपना लक्ष्‍य भी 4 फीसदी से नीचे का तय कर रखा है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से खुदरा महंगाई दर 4 फीसदी के ऊपर ही बनी हुई है. खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर का ज्‍यादा दबाव है. चालू वित्‍तवर्ष के लिए भी आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान 4.4 फीसदी रखा है. जाहिर है कि जब तक महंगाई आरबीआई के तय दायरे तक नहीं आएगी, रेपो रेट में कटौती होना मुश्किल दिख रहा है.

क्‍या है दोनों में उल्‍टा रिश्‍ता
एमओएफएसएल के चीफ इकनॉमिस्‍ट निखिल गुप्‍ता का कहना है कि महंगाई और कर्ज की ब्‍याज दरों के बीच एक उल्‍टा संबंध बनता है. इसकी वजह सीधे खर्चे और डिमांड से जुड़ी हुई है. जाहिर है कि इन दोनों में कोई भी उछाल आने का सीधा असर महंगाई और फिर ब्‍याज पर दिखता है. इसे आप ऐसे समझें कि दोनों ही एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं. एक में कोई भी बदलाव आने पर दूसरे में भी बदलाव दिखेगा.

फिर शुरू होता है डिमांड-सप्‍लाई का खेल
अब यह तो आपको पता ही है कि डिमांड और सप्‍लाई का अपना खेल होता है. बाजार में डिमांड बढ़ गई और प्रोडक्‍शन में उछाल नहीं आया तो सप्‍लाई पर असर पड़ेगा. मांग के अनुसार सप्‍लाई नहीं होने से कीमतों में भी उछाल आना तय है. यानी ब्‍याज दर तो घटाई थी लोगों को सस्‍ता लोन देने के लिए और उल्‍टा बाजार में महंगाई आ जाएगी. बस, यही गणित है जो आरबीआई गवर्नर को डरा देता है. यही कारण है कि गवर्नर बार-बार यह बात दोहराते हैं कि जब तक महंगाई दर नीचे नहीं आती है यानी तय दायरे के भीतर, तब तक ब्‍याज दरों में कटौती संभव नहीं है.