छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश में मानसून एक्टिव है. कुछ इलाकों में भारी, तो कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्य बारिश हुई. प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. तो वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है. शनिवार को जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, कोरबा, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
जानें अब तक कहां हुई कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से 9 अगस्त तक राज्य में 744.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1671.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 358.8 मिमी औसत दर्ज की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सूरजपुर जिले में 672.3 मिमी, बलरामपुर में 951.4 मिमी, जशपुर में 565.1 मिमी, कोरिया में 698.5 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 712.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.
इसी तरह रायपुर जिले में 654.0 मिमी, बलौदाबाजार में 789.6 मिमी, गरियाबंद में 719.9 मिमी, महासमुंद में 545.0 मिमी, धमतरी में 703.8 मिमी, बिलासपुर में 687.7 मिमी, मुंगेली में 714.7 मिमी, रायगढ़ में 616.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 711.5 मिमी, सक्ती 595.3 कोरबा में 931.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 682.8 मिमी, दुर्ग में 483.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. कबीरधाम जिले में 592.8 मिमी, राजनांदगांव में 794.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 910.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 545.0 मिमी, बालोद में 834.6 मिमी, बेमेतरा में 432.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1063.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.