Home देश सिक्का अब नहीं चलता, यूनियन बैंक के मैनेजर ने बता दिया सच

सिक्का अब नहीं चलता, यूनियन बैंक के मैनेजर ने बता दिया सच

67
0

हाल के दिनों में लोगों के बीच ऐसी गलत धारणाएं देखने को मिल रही हैं कि 10 रुपये का सिक्का अमान्य है. हालांकि आरबीआई पहले ही कई बार चेतावनी दे चुका है कि ऐसी कोई बात नहीं है. इस मामले को लेकर लोकल-18 ने यूनियन बैंक के जनरल मैनेजर से संपर्क किया.आरबीआई कई बार कह चुका है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें कि 10 रुपये के सिक्के अमान्य नहीं हैं या कई कारोबार ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.आरबीआई कई बार कह चुका है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें कि 10 रुपये के सिक्के अमान्य नहीं हैं या कई कारोबार ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.आंध्रा बैंक या एसबीआई में जाएं और कोई भी बैंक आपको 10 रुपये का सिक्का देगा जो आप चाहते हैं. 10 रुपये के सिक्के लेने से मना करने पर कोई क्या करे, इस सवाल के जवाब में यूनियन बैंक के जनरल मैनेजर एम राधाकृष्ण ने कहा कि आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.कई बार ये शिकायतें सुनने को मिलती है कि बाजार में कई जगहों पर 10 रुपये के कटे-फटे नोट तो लिए जा रहे हैं, लेकिन 10 रुपये के सिक्के लेने से इंकार कर देते हैं.10 रुपये के सिक्के के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए आरबीआई समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करता है और जनता से 10 रुपये के सिक्के को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार करने का आग्रह करता रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here