Home देश इस तारीख से पहले करवा लीजिए FD, क्योंकि RBI जल्द घटा सकता...

इस तारीख से पहले करवा लीजिए FD, क्योंकि RBI जल्द घटा सकता है ब्याज दरें, फिर हो जाएगा नुकसान

32
0

जब भी बचत की बात होती है तो सबसे पहले आपके जेहन में एफडी (FD) का नाम आता है. दरअसल, फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश कर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो यह काम जल्दी कर लें क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले दिनों में दरों में कटौती कर सकता है.

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आरबीआई अक्टूबर के आसपास ब्याज दरें कम करना शुरू कर सकता है, बशर्ते कि मौसम की स्थिति और इंटरनेशनल कमोडिटी की कीमतों जैसे एक्सटर्नल फैक्टर्स से कोई दिक्कत न हो. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने आगे अनुमान लगाया कि उसे चालू वित्तीय वर्ष में दो बार दरों में कटौती की उम्मीद है.

हाल ही में आरबीई ने ब्याज दरों में नहीं किया था कोई बदलाव
इसमें कहा गया है कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने अपनी हालिया ऐलानों में दरों को बरकरार रखने का फैसला ज्यादा फूड इन्फ्लेशन के कारण लिया था. जलवायु परिस्थितियां जैसे वेदर इवेंट बार-बार बदल रही हैं और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है. आगे चलकर यह अनुमान लगाया गया कि मैक्रोइकोनॉमिक माहौल बेहतर होगा, जिससे दर में कटौती की पृष्ठभूमि तैयार होगी.

बेहतर दिख रही हैं एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स
एसएंडपी की आर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”दर में कटौती की खाद्य चुनौती कम होने की उम्मीद है क्योंकि एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स पिछले साल की तुलना में बेहतर दिख रही हैं. मानसून सामान्य से ऊपर रहा है और प्रमुख अनाजों की बुआई में तेजी आई है. जैसे ही सितंबर तक एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स साफ हो जाएंगी, हम उम्मीद करते हैं कि यह दर में कटौती का रास्ता साफ करेगा.”