Home छत्तीसगढ़ पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर, भाग खड़े हुए माओवादी, जवानों को...

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर, भाग खड़े हुए माओवादी, जवानों को मिला 38 लाख रुपये कैश

26
0

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर है. यहां धमतरी गरियाबंद सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ शोभा थाना इलाके के जंगल मे हुई. दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चलीं. पुलिसबल ज्यादा होने की वजह से नक्सली भाग निकले. दूसरी ओर, पुलिसबल को यहां से 38 लाख रुपये कैश मिला है. बरामद रकम में 10 लाख रुपये ऐसे हैं, जिनमें पुराने 2000 के नोट हैं. ये रुपये जमीन के नीचे दफना कर रखे गए थे. पुलिस को मौके की सर्चिंग के दौरान यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी मिला है.