Home देश सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में ठहराव…..

सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में ठहराव…..

25
0

भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच दस ग्राम सोना महंगा होकर 72,850 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी 83,500 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच दिल्ली में 99.5 शुद्धता शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 500 रुपये मजबूत होकर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
विदेशी बाजार में सोना 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 27.81 डॉलर प्रति औंस पर रह गई.