Home देश आई टर्मिनल वन के खुलने की तारीख, पहले स्‍पाइस जेट और फिर...

आई टर्मिनल वन के खुलने की तारीख, पहले स्‍पाइस जेट और फिर इंडिगो की फ्लाइट होंगी शिफ्ट, जानें पूरा प्‍लान

22
0

यदि आप इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एक बार यह जरूर पता कर लीज‍िए कि आपकी फ्लाइट अब आईजीआई एयरपोर्ट के किस टर्मिनल से उड़ान भरेगी. दरअसल, बीते कुछ समय से बंद चल रहे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के दोबारा शुरू होने की तारीख आ गई है.

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने 17 अगस्‍त से टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की बात कही है. योजना के तहत, पहले स्‍पाइस जेट और फिर इंडिगो की फ्लाइट टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में शि‍फ्ट की जाएंगी. जानकारी यह भी है कि फिलहाल नवनिर्मित टर्मिनल वन से ही फ्लाइट का ऑपरेशन किया जाएगा. छत गिरने की वजह से बंद हुआ टर्मिनल डी आने वाले कुछ समय तक बंद रहेगा.

क्‍या है फ्लाइट शिफ्टिंग का प्‍लान?
डायल के अनुसार, पहले चरण में 17 अगस्‍त को स्‍पाइस जेट की 13 फ्लाइट्स के ऑपरेशन को टर्मिनल वन में शि‍फ्ट किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टर्मिनल वन में शिफ्ट की जाएगी. सूचना के अनुसार, टर्मिनल वन से इंडिगो की फ्लाइट का ऑपरेशन 2 सितंबर से शुरू होगा. इंडिगो 2 सितंबर से अपनी 34 फ्लाइट्स को टर्मिनल वन में शिफ्ट करना शुरू कर देगी. ये फ्लाइट्स चरणद्ध तरीके से टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में शिफ्ट होंगी. फिलहाल, स्‍पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट टर्मिनल टू और थ्री से ऑपरेट की जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here