Home मध्यप्रदेश थरिया के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई, ट्रैक बाधित

थरिया के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई, ट्रैक बाधित

59
0

असलाना रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. उसके आठ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे की वजह से कटनी बीना रेलखंड हो गया है. देर शाम कटनी से बीना रेलवे जंक्शन की तरफ कोयला भरकर जा रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा करीब 6:25 बजे हुआ. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर रवानां हुए हैं.