Home देश यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.ac.in पर ऐसे करें चेक

यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.ac.in पर ऐसे करें चेक

30
0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 17 अगस्त, 2024 को UGC NET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट की यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो रही है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा के शहर और तारीख के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है. 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली UGC – NET जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का विवरण जमा करना होगा.

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में विसंगति होती है, तो यूजीसी-नेट जून 2024 के उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.ntaonline.in/frontend के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UGC NET Admit Card 2024 ऐसे करें चेक
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइटugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉग इन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रख लें.