Home छत्तीसगढ़ लागबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही पड़ोसी ही निकला चोर भेजा सलाखों के...

लागबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही पड़ोसी ही निकला चोर भेजा सलाखों के पीछे…

47
0

चोरी का आरोपी निकला पड़ोसी

पूर्व में भी आरोपी चोरी के मामले में जा चुका है सलाखों के पीछे

चोरी के आरोपी को भेजा गया सलाखों के पीछे

चोरी किया हुआ माल शत – प्रतिशत बरामद

राजनांदगांव – प्रार्थी कल थाना हाज़िर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14/08/2024 को दोपहर 02 बजे खेत से घर आकर आलमारी में रखे अपनी पत्नि के सोने का मंगलसुत्र कीमती 40,000 ₹ को सफाई कराने और नगद 60,000 रूपये को बैंक में जमा करने निकालकर एक कपडे में बांधकर बाहर मे खड़े अपने स्कुटी के डिक्की मे रखकर चाबी को स्कूटी में ही छोड़कर घर में ताला लगाने के लिए ताला चाबी लेने अंदर गया

बाहर आकर घर में ताला लगाकर चाबी को स्कूटी के डिक्की में रखने के लिए खोला तब देखा कि डिक्की में रखे सोने का मंगलसूत्र और 60,000 रुपए नगदी रकम कुल कीमत 1,00,000/₹ को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है की लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 345/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  पुष्पेंद्र नायक को हालात से अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के द्वारा चोरी किए गए माल और आरोपी के पता साजी के लिए टीम गठित कर मुखबिर लगाया गया मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम इंदामारा का एक व्यक्ति मोजेश वर्मा के पास चोरी किया हुआ माल होने की सूचना पर संदेही को ग्राम इंदामारा से पूछताछ करने हेतु थाना लाया गया जो पहले पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देकर घूमा रहा था लेकिन पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जब प्रार्थी वीरेंद्र वर्मा निवासी इंदामारा ताला लगाने के लिए अपने घर अंदर गया तब आरोपी अपने घर के गेट के पास खड़ा था आसपास कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं देने से मौका पाकर तुरंत आरोपी के द्वारा प्रार्थी के स्कूटी के डिक्की में रखें सोने का मंगलसूत्र 09 पत्ती वाला जिसकी कीमत करीब 40,000 और नगदी रकम 60,000 कुल कीमत 1,00,000/₹ को चोरी कर अपने घर में रखना बताएं

जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

उक्त कार्रवाई में थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक नवरत्न कश्यप, उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, आरक्षक राकेश ध्रुव, राकेश थावरे, कमल किशोर यादव, मुकेश सोनवानी का सराहनी योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here