Home देश रूस में आया भयंकर भूकंप, फट गया ज्वालामुखी, आसमान में 8 KM...

रूस में आया भयंकर भूकंप, फट गया ज्वालामुखी, आसमान में 8 KM तक उठता दिखा गुबार

34
0

रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के बेहद तेज झटके आए हैं. यह भूकंप इतना तेज था कि इससे रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. रूस की सरकारी मीडिया TASS ने यह जानकारी दी है.

तास की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह (रूसी समय के अनुसार) ज्वालामुखी के पास लिए गए वीडियो में वहां समुद्र तल से 8 किलोमीटर (5 मील) ऊपर तक राख का गुबार उठता दिखा. वहीं इसके बाद ज्वालामुखी से लाल गर्म लावा बहता दिखा.

यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर है. TASS ने बताया कि इस भूकंप और उसके बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर था और इसकी गहराई लगभग 30 मील थी.