Home देश इंडिगो के फाउंडर बेचने वाले हैं अपनी हिस्सेदारी, 7000 करोड़ रुपये में...

इंडिगो के फाउंडर बेचने वाले हैं अपनी हिस्सेदारी, 7000 करोड़ रुपये में हो सकती है डील

49
0

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के को-फाउंडर एवं प्रमोटर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. वह इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए लगभग 85 करोड़ डॉलर (7000 करोड़ रुपये) की ब्लॉक डील कर सकते हैं.

राकेश गंगवाल ने फरवरी, 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह अगले 5 वर्षों में बजट एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर देंगे.

4,593 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कर सकते हैं सौदा
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दी रिपोर्ट में दावा किया है कि इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) के प्रमोटर राकेश गंगवाल एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए 4,593 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से सौदा करने की तैयारी में हैं. यह ब्लॉक डील 85 करोड़ डॉलर में हो सकती है. बुधवार को इंडिगो के शेयर 4859.85 रुपये पर बंद हुए हैं.

गंगवाल फैमिली के पास लगभग 19 फीसदी हिस्सेदारी
इंडिगो में राकेश गंगवाल की जून, 2024 तक 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी पत्नी शोभा गंगवाल (Shobha Gangwal) और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट ऑफ डेलावेयर (JPMorgan Trust of Delaware) की एयरलाइन में 13.49 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके चलते उनकी कुल हिस्सेदारी 19.38 फीसदी पहुंच जाती है. गंगवाल फैमिली ने काफी समय से एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बनाई हुई है. उन्होंने अपने इस्तीफे के समय भी स्पष्ट कर दिया था कि वह धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं.

इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक में इस साल 63 फीसदी का उछाल
इस साल अब तक इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 63 फीसदी का जबरदस्त उछाल आ चुका है. इंटरग्लोब एविएशन ने जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 2,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले की समान अवधि के 3,090.6 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में 11.5 फीसदी कम है. घरेलू यात्रा में तेज वृद्धि होने की वजह से एयरलाइन वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के रिजल्ट में बाजार की उम्मीदों को पार करने में कामयाब रही. जेफरीज ने भी कंपनी के स्टॉक को बाय में अपग्रेड कर दिया है. साथ ही टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 5,225 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.