Home देश ICICI बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, SMS फ्रॉड का...

ICICI बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, SMS फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार

36
0

बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामलों में भी तेजी आई है. आजकल के समय में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. कई साइबर ठग लोगों को एसएमएस के जरिए चूना लगा रहे हैं. इस कारण देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक अलर्ट जारी किया है.

इसके जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS फ्रॉड के लिए वार्निंग जारी की है. एसएमएस से जालसाज फेक मैसेज भेजकर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसके लिए वह फर्जी लिंक भेजकर आपके फोन के सभी जरूरी डाटा को चुरा लेते हैं. यह सभी डाटा हैकर को मिल जाता है और वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. खुद को इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने एक वार्निंग जारी की है. जानते हैं इस बारे में.

बैंक ने ग्राहकों को दी ये सलाह

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि आजकल एसएमएस के जरिए होने वाले फ्रॉड की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर आपको बैंक के नाम से कोई मैसेज प्राप्त होता है तो आप सबसे पहले उस मैसेज की सत्यता की जांच करें. इसके लिए आप आधिकारिक चैनल्स का जैसे आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें मैसेज में दिए नंबरों पर कॉल करने से बचें.

बैंक ने दी यह वार्निंग

आईसीआईसीआई बैंक ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि अगर आपसे कोई ओटीपी पूछता है तो उसे इसकी जानकारी बिलकुल भी न दें. कोई भी कंपनी या बैंक आपसे ओटीपी नहीं पूछती है. इसके साथ ही इस तरह के कॉल्स को तुरंत नेशनल साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in या 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करें. ध्यान रखें कि बैंक किसी भी ग्राहक से ओटीपी, पिन या पासवर्ड जैसे जानकारी बिल्कुल भी शेयर नहीं करता है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएं हैं, जिसके जरिए आप किसी भी फ्रॉड की पहचान कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.

1. बैंक ने बताया है कि जालसाज हमेशा अनजान नंबर से कॉल या मैसेज करके उसे बैंक का दिखाने की कोशिश करते हैं. इससे यूजर्स को यह नंबर असली बैंक के लगते हैं.

2. एसएमएस के जरिए यूजर्स को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा जाता है वरना उन्हें वित्तीय नुकसान का डर दिखाया जाता है. इसमें यूजर के खाते से पैसे काटने या खाते को सस्पेंड करने की बात कही जाती है.

3. बैंक डिटेल्स को चुराने के लिए हैकर्स आपको लिंक पर क्लिक करने, ऐप डाउनलोड करने या किसी नंबर पर कॉल करने को कह सकते हैं.

4. फेक मैसेज को पहचाने के लिए उन्हें अच्छी तरह से पढ़ें. अक्सर फेक मैसेज में स्पेलिंग मिस्टेक रहती है. आप इसे पहचान करके गलत मैसेज की पहचान कर सकते हैं.