Home देश आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया, भरोसा नहीं कर सकता, 40 परसेंट...

आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया, भरोसा नहीं कर सकता, 40 परसेंट टैक्स और महंगाई पर आम आदमी ने पीएम को धो डाला

24
0

कनाडा में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इस बीच वहां राजनीतिक सगर्मियां तेज हो गई हैं. मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. दूसरी ओर चुनाव पूर्व के सर्वे में ट्रूडो और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में काफी कम आने की बात सामने आ रही है. इस बीच एक दिन ट्रूडो को जनता ने खरी-खरी सुना दी. वह जनता के बीच गए थे. तभी उनकी भिड़ंत एक युवक से हो गई. युवक ने उनको खरी-खरी सुना दी. उसने कहा कि आपकी नीति बेकार है. आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया. आप पर कोई भरोसा नहीं कर सकता. आपके राज में हमें 40 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है. महंगाई चरम पर है. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.

शर्म करें ट्रूडो
एक अन्य कॉमेंट में कहा गया है कि ट्रूडो को शर्म आनी चाहिए. उनकी पत्नी उनके साथ नहीं है. उन्होंने कई झूठे वादे किए थे. उनकी विदेश नीति घटिया है. अब उनके अपने देश के लोग भी उनको खारिज कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो ट्रूडो के चेहरे पर एक तमाचा है. हालांकि कुछ पॉजिटिव कॉमेंट भी है. एक यूजर लिखते हैं कि किसी पीएम से आम आदमी की बातचीत और उनकी नीतियों की उसके मुंह पर आलोचना बहुत कम देखने को मिलती है.