Home छत्तीसगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम आलीवारा पहुंचकर अभिभावकों एवं विद्यार्थी से की...

जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम आलीवारा पहुंचकर अभिभावकों एवं विद्यार्थी से की बात

44
0

0 शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई
राजनांदगांव:- जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम आलीवारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर आवेदन मिलने पर ग्राम आलीवारा पहुंचे और वहां अभिभावकों एवं विद्यार्थी से बात की तथा स्कूल में शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की। विगत दिनों जनदर्शन में विद्यार्थी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पहुँचे थे।

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम आलीवारा जाकर अभिभावकों और विद्यार्थियों से बात की और खेद प्रगट किया। अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए चिंतित होकर वस्तुस्थिति समझाने की कोशिश की थी और हमारे द्वारा नहीं समझ पाने के कारण हम सभी नाराज हो गए थे। लेकिन आज वे स्वयं आए और उन्होंने शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है, जिससे हम सब संतुष्ट है। विद्यार्थियों ने उनकी बातों को गलत समझने के लिए खेद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here