स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में ‘अमृत वृष्टि’ नाम से एक सीमित अवधि वाली डिपॉजिट स्कीम शुरू की है, जो घरेलू और प्रवासी भारतीय ग्राहकों को अच्छी-खासी ब्याज दरें प्रदान करती है. इससे पहले एसबीआई ने सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एसबीआई अमृत कलश’ और केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एसबीआई वीकेयर’ नामक योजनाएं शुरू की थीं. एसबीआई अमृत कलश योजना की अवधि 400 दिनों की है, और सामान्य नागरिकों के लिए 7.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. इस योजना में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है.
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों (अमृत कलश) की विशेष अवधि की योजना में 7.10% की ब्याज दर 12 अप्रैल 2023 से लागू है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर दी जा रही है. यह योजना 30 सितंबर, 2024 तक वैध है.
एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से ‘एसबीआई वीकेयर’ डिपॉजिट स्कीम पेश की है, जो उन्हें उनकी जमा राशि पर अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना 30 सितंबर 2024 तक मान्य है. इसमें सामान्य ब्याज दर के ऊपर 50 आधार अंक (bps) का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाता है. यह योजना नए डिपॉजिट और मेच्योर हो रहे डिपॉजिट के रिन्यूअल पर भी उपलब्ध है.
एसबीआई अमृत वृष्टि ब्याज दर
अमृत वृष्टि योजना 444 दिनों की जमा पर 7.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर करती है. इन डिपॉजिट्स पर लोन भी लिया जा सकता है. इस योजना में निवेश की समय सीमा 31 मार्च 2025 है.
एसबीआई सर्वोत्तम
एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट को पिछले साल उन निवेशकों के लिए शुरू किया गया था, जो ज्यादा राशि जमा कराना चाहते थे. इसमें पारंपरिक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं. एसबीआई सर्वोत्तम टर्म के तहत, बैंक 2 साल की अवधि के लिए 7.4% ब्याज दर की पेशकश करता है. एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.10% तय की गई है. वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य निवेशकों की ब्याज दर से 50 आधार अंक (bps) का अतिरिक्त प्रीमियम मिलता है. वे 2 साल की जमा पर 7.9% और 1 साल की जमा पर 7.6% की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. ‘सर्वोत्तम (गैर-कॉलबल)’ पर ब्याज दर केवल 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू होती है. इस योजना में निवेश की कोई अंतिम तिथि नहीं है.
एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट
एसबीआई ने ग्रीन प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस योजना के तहत बैंक 1111 दिनों, 1777 दिनों की अवधि के लिए 6.65% ब्याज दर प्रदान करता है. 2222 दिनों की अवधि के लिए बैंक 6.40% ब्याज दर प्रदान करता है. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 1111 दिनों और 1777 दिनों की अवधि के लिए 7.15% ब्याज दर प्रदान करता है. 2222 दिनों की अवधि के लिए 7.40% ब्याज दर प्रदान करता है. इस योजना में निवेश की कोई अंतिम तिथि नहीं है.