Home छत्तीसगढ़ (औंधी )सट्टे के छाए क्षेत्र में काले काले बादल,गिरफ्त में हर वर्ग...

(औंधी )सट्टे के छाए क्षेत्र में काले काले बादल,गिरफ्त में हर वर्ग के लोग

97
0

औंधी(अबतक समाचार वेबडेस्क)।नियम और कानून को जेब मे रख कर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले खाईवाल की दहाड़ वनांचल क्षेत्र में गूंज रहा है ! कार्यवाही के अभाव में सट्टे का कारोबार क्षेत्र में जहर की तरह फैलता नजर आ रहा है ।औंधी एवं औंधी से लगे गांव के आज हर वर्ग के लोग इसके चपेट में आ कर अपनी मेहनत की कमाई को सट्टे में लुटाकर खुद अभाव व दरिद्रता की जिदंगी जीने के लिए विवश हैं। वहीं सट्टे के कारोबारी फलते-फूलते नजर आ रहे हैं। आम लोग सट्टे कारोबार का विरोध भी करते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण पूरे वनांचल में सट्टे का कारोबार अपनी जड़ों को मजबूती से जमा चुका है। औंधी और आसपास के क्षेत्र में सट्टे के अवैध कारोबार की स्तिथि यह है कि इस पर रोक लगाना या कोई बड़ी कार्यवाही करना मानो घोड़े पे लगाम लगाने जैसे ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here