Home छत्तीसगढ़ नाबालिग बालिका को बहला -फुसलाकर भगाकर अनाचार करने वाले आरोपी को सतारा...

नाबालिग बालिका को बहला -फुसलाकर भगाकर अनाचार करने वाले आरोपी को सतारा महाराष्ट्र से पकडकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

63
0

राजनांदगॉव:  मोहित गर्ग व  अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  राहूल देव शर्मा ,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष कुंजाम के दिशा निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘ ऑपरेशन मुस्कान ‘‘ के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाब के तहत पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव के अपराध क्रमांक 199/2024 धारा- 137(2),87,64(2)(ड) बी.एन.एस. , 4,6 पाक्सो एक्ट में अपहृता नाबालिग बालिका के पता तलाश हेतु पुलिस चौकी चिचोला से टीम गठित कर दिनांक 20.07.2024 के सुबह 9ःः00 बजे अपने घर से बिना किसी को बताये निकली नाबालिक अपहृता के पता- तलाश क्रम में रवाना होकर ग्राम कोरेगांव थाना कोरेगांव जिला सतारा महाराष्ट्र से आरोपी भूपेन्द्र कर्श पिता शीतल कर्श उम्र 21 वर्श निवासी मलदी थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार के कब्जे से नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया एवं नाबालिग अपहृत को आरोपी द्वारा बहला- फुसलाकर भगाकर महाराष्ट्र ले जाकर लगातर जबरन शारीरिक संबंध बनाने से आरोपी को दिनांक 05.09.2024 को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
उपर्रोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिचोला के सउनि विनोद कुमार वर्मा , सउनि ए0पी0शीला ,आरक्षक 1342 प्रदीप सोनी का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here